Sunday, June 10, 2018

Online Pay Slips Chhattisgarh Employees

Online Pay Slips Chhattisgarh Employees


वेतन पर्ची निकालना बहुत ही आसान है लेकिन हमको उसके बारे में  जानकारी का अभाव होता है और दुसरे पर आश्रित होते है आफिस का चक्कर लगाते है। वेतन पर्ची निकालना बहुत ही आसान  है।
        कैसे हम अपना खुद का वेतन पर्ची निकाल सकते है  यदि आप छत्तीसगढ़ सरकार की सरकारी नौकरी पर है और आपको अपना वेतन स्लीप देखना है तो नीचे  स्टेप बाई स्टेप जानकारी दिया गया है जिससे आप अपने वेतन पर्ची खुद निकाल  सकते है –


  • password दाहिने किनारे पर employee login दिया गया है , जिसमें employee code में अपना 11  अंकों का employee नंबर  दर्ज करें।  
  • password में अपना employee code के साथ छः अंको का जन्म तारीख दर्ज करें।  जैसे आपका 11 अंकों का employee code –123456789011   है   और आपका जन्म तारीख माना  की 01 -01 – 1987 है तो आप अपना employee code और जन्म तारीख इस प्रकार  भरें   password = 11 अंकों का employee code -12345678901 + 010187  छः अंको का जन्म तारीख  अर्थात आपका password इस प्रकार होगा  12345678901010187  हमें    employee code  और password दर्ज करने के बाद login टैब को क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद हमें निम्न विंडो प्राप्त होगा —
 
  हम जैसे ही कर्सर को रिपोर्ट पर ले जातें है तो pay तथा salary  slip का विकल्प आता है salary  slip को क्लिक करेंगे फिर हमें निम्न विडो प्राप्त होगा —
 https://3.bp.blogspot.com/-kybUwloFUxY/VzRHZ75_KoI/AAAAAAAACd0/DwWummGJ_6ISXWBLeW4mAqSp4AfvSLlgQCLcB/s1600/4.PNG

  • pay month year में दिए गए select विकल्प में हम अपना जिस महीने का वेतन पर्ची निकालना चाहते है उसका चयन कर Get Report को क्लिक करते ही हमारा वेतन पर्ची डावनलोड हो जाता है।  
  • click here to download लिखा शब्द  काला  से नीला हो जाता है और उसे क्लिक करते ही हमें हमारा वेतन पर्ची प्राप्त हो जाता है। 

No comments: